Source: sushmitasen47/insta
Oct 06, 2022
Priya Sinha
Source: sushmitasen47/insta
बॉलीवुड एक्ट्रेस एंड फॉर्मर मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं।
Source: sushmitasen47/insta
सुष्मिता सेन की नई वेब सीरीज ‘ताली’ का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और कुछ ही देर में ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया है।
Source: sushmitasen47/insta
ये पहली बार होगा जब मिस यूनिवर्स किसी ट्रांसजेंडर के रोल को अदा करती दिखाई देंगी। सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा है – ‘ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी!’
Source: entnetwrk.insta
इस सीरीज ‘ताली’ में सुष्मिता ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभाने वाली हैं। सुष्मिता ने पोस्टर शेयर करते हुए ये खुद लिखा है कि ‘मुझे एक खूबसूरत व्यक्ति के जीवन को चित्रित करने का मौका मिला, इससे सौभाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती...’
Source: iyanamjad/insta
इस फर्स्ट लुक में सुष्मिता के अंदाज और तेवर दोनों ही बदले दिख रहे हैं।
Source: sushmitasen47/insta
सुष्मिता लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बनाये हुए थीं पर ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के बाद उनके करियर को नई उड़ान मिली है। आर्या सीरीज से कमबैक कर सुष्मिता अब ताली को लेकर तैयार हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें