किन्नर के रोल में सुष्मिता सेन का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, फैंस हुए शॉक्ड

Source: sushmitasen47/insta

Oct 06, 2022

Priya Sinha

Source: sushmitasen47/insta

सुर्खियों में सुष्मिता

बॉलीवुड एक्ट्रेस एंड फॉर्मर मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं।

Source: sushmitasen47/insta

फर्स्ट लुक हुआ वायरल

सुष्मिता सेन की नई वेब सीरीज ‘ताली’ का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और कुछ ही देर में ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया है।

Source: sushmitasen47/insta

पोस्टर एंड कैप्शन

ये पहली बार होगा जब मिस यूनिवर्स किसी ट्रांसजेंडर के रोल को अदा करती दिखाई देंगी। सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा है – ‘ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी!’

Source: entnetwrk.insta

ट्रांसजेंडर के रोल में सुष्मिता

इस सीरीज ‘ताली’ में सुष्मिता ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभाने वाली हैं। सुष्मिता ने पोस्टर शेयर करते हुए ये खुद लिखा है कि ‘मुझे एक खूबसूरत व्यक्ति के जीवन को चित्रित करने का मौका मिला, इससे सौभाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती...’

Source: iyanamjad/insta

अंदाज और तेवर

इस फर्स्ट लुक में सुष्मिता के अंदाज और तेवर दोनों ही बदले दिख रहे हैं।

Source: sushmitasen47/insta

आर्या से मिली पहचान

सुष्मिता लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बनाये हुए थीं पर ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के बाद उनके करियर को नई उड़ान मिली है। आर्या सीरीज से कमबैक कर सुष्मिता अब ताली को लेकर तैयार हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट Abdu Rozik से जुड़ी दिलचस्प बातें