Source: lalitkmodi/insta
Source: lalitkmodi/insta
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और आईपीएल फेम ललित मोदी के अफेयर की खबरें आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल चुकी हैं।
Source: lalitkmodi/insta
47 साल की सुष्मिता अभी तक सिंगल हैं पर जल्द ही ललित मोदी संग वे शादी के बंधन में बंध सकती हैं क्योंकि ललित ने अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस के लिए ‘बेटर हॉफ’ लिखा है।
Source: sushmitasen47/insta
लंबे समय तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद सुष्मिता सेन ने हाल ही में ‘आर्या’ नाम की एक वेबसीरीज से वापसी की थी, जिसमें उनके किरदार को काफी सराहा गया था।
Source: sushmitasen47/insta
ये बहुत कम लोग जानते हैं कि सुष्मिता एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एंटरप्रेन्योर भी हैं और कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन भी हैं।
Source: sushmitasen47/insta
अगर कार कलेक्शन की बात करें तो सुष्मिता के पास एक से बढ़कर एक कार कलेक्शन हैं जिसकी लाइन गैराज में लगी है।
Source: sushmitasen47/insta
सुष्मिता दुबई में अपना एक ज्वेलरी स्टोर भी चलाती हैं, जिसका नाम उन्होंने अपनी गोद ली हुई बेटी पर रखा है ‘रिनी ज्वेलरी’।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें