Jan 09, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और सलमान खान की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। दोनों ने साल 1999 में 'बीवी नंबर 1' जैसी फिल्म में काम किया था।
Source: Sushmita Sen/Insta
लेकिन, क्या आपको पता है कि सुष्मिता सेन सलमान खान से प्यार करती थीं? इसके बारे में उन्होंने खुद बताया था और कहा था कि वो टीनएज में उन पर फिदा थीं।
Source: other
दरअसल, सुष्मिता सेन ने एक बार शिप्रा नीरज के यूट्यूब चैनल में सलमान से जुड़ा किस्सा शेयर किया था और बताया था कि वो अपनी सारी पॉकेट मनी सलमान के पोस्टर्स खरीदने में खर्च कर देती थीं।
Source: Sushmita Sen/Insta
सुष्मिता सेन ने बताया था कि घरवाले सलमान खान के पोस्टर्स न हटाएं, इसलिए वह होमवर्क भी समय पर खत्म कर लेती थीं।
Source: Sushmita Sen/Insta
एक्ट्रेस ने इसी बातचीत में बताया था कि उन्हें जो पॉकेट मनी मिलती थी वो उससे सलमान खान के पोस्टर खरीद लेती थीं।
Source: Sushmita Sen/Insta
सुष्मिता सेन ने आगे 'मैंने प्यार किया' को लेकर किस्सा सुनाया कि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो एक्ट्रेस के पास उस फिल्म के कबूतर की तस्वीर थी। क्योंकि वो सलमान खान की फिल्म थी।
Source: Sushmita Sen/Insta
'बीवी नंबर 1' एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पेरेंट्स हमेशा कहते थे कि अगर होमवर्क समय पर नहीं किया तो वो सलमान के पोस्टर्स को हटा देंगे। इसलिए वो समय पर काम पूरा कर लेती थीं।
Source: Sushmita Sen/Insta
सुष्मिता ने इस दौरान सलमान के प्रति अपने प्यार और चाहत को कबूला था। 'बीवी नंबर 1' में काम करने के दौरान उनकी दोस्ती सलमान खान से हो गई थी। फिर उन्होंने अपने क्रश की बात उन्हें बताई थी।
Source: Sushmita Sen/Insta
‘सिद्धार्थ शुक्ला मुझे हमेशा ऐसा देखना चाहते थे’