Jun 14, 2024

सुशांत सिंह राजपूत के इन डायलॉग्स ने जीता फैंस का दिल

Gunjan Sharma

'दिल बेचारा'

'जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते लेकिन कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं।'

Source: instagram

'छिछोरे'

'हम हार जीत, सक्सेस फेलियर में इतना उलझ गए है कि ज़िन्दगी जीना भूल गए है. ज़िन्दगी में अगर कुछ सबसे ज़्यादा जरुरी है तो वो है खुद जिंदगी'।

Source: instagram

'छिछोरे'

'सक्सेस के बाद का प्लान सबके पास है लेकिन अगर गलती से फेल हो गए तो फेलियर से कैसे डील करना है इसकी कोई बात ही नहीं करना चाहता'।

Source: instagram

'राबता'

'अगर रोजे नहीं रखे तो फिर ईद का क्या मजा'।

Source: instagram

'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी'

'तुम्हारा रिजल्ट डिसाइड नहीं करता है कि तुम लूजर हो कि नहीं, तुम्हारी कोशिश डिसाइड करती है'।

Source: instagram

'पीके'

'जिस महफिल ने ठुकराया हमको, क्यों उस महफिल को याद करें, आगे लम्हा बुला रहा, आओ उसके साथ चलें'

Source: instagram

'सोन चिड़िया'

'गैंग से तो भाग लूंगा वकील, अपने आप से कैसे भागूंगा'।

Source: instagram

काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं सोनाक्षी सिन्हा के बॉयफ्रेंड, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं जहीर इकबाल?