Sushant Singh Rajput Birthday: सारा अली खान ने बेहद खास अंदाज में मनाया सुशांत का जन्मदिन, वीडियो देख आंखें हो जाएंगी नम

Jan 21, 2023

Priya Sinha

Source: saraalikhan95/insta

एक्ट्रेस सारा अली खान ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन को बड़े ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है।

Source: saraalikhan95/insta

इस खास दिन पर सारा ने सुशांत का जन्मदिन सेलिब्रेट कर उनके लिए दिल से दुआ मांगी है।

Source: saraalikhan95/insta

यहां देखें कैसे सारा गरीब बच्चों के साथ सुशांत के जन्मदिन का केक काटकर उन्हें याद कर रही हैं।

Source: saraalikhan95/insta

वहां मौजूद सभी बच्चों ने हैप्पी बर्थडे सुशांत भी गाया। इस वीडियो को जो भी देख रहा है उसकी आंखें नम हो जा रही हैं।

Source: saraalikhan95/insta

सारा और सुशांत बहुत अच्छे दोस्त थे। इन दोनों ने फिल्म ‘केदारनाथ’ में साथ काम किया था।

Source: saraalikhan95/insta

अपने दोस्त सुशांत के जन्मदिन को यूं खास बनाकर सारा ने लोगों का दिल जीत लिया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

कंगना रनौत ने पूरी की ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग, लिखा एक इमोशनल नोट – ‘फिल्म के लिए गिरवी रख दी अपनी प्रॉपर्टी’