बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला इन दिनों वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' को लेकर चर्चा में हैं। इसे जियो हॉटस्टार से रिलीज किया गया है। इसी बीच उन्होंने इंटेंट सीन शूट करने को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया है।
दरअसल, सुरवीन ने फिल्म 'पार्च्ड में कई बोल्ड सीन दिए हैं। इस फिल्म की काफी चर्चा रही थी। इस फिल्म से उन्हें पहचान भी मिली थी।
सुरवीन चावला ने हाल ही हॉटरफ्लाई से बातचीत में बताया कि 'पार्च्ड' में बोल्ड सीन के दौरान वो नर्वस हो गई थीं तो उनके पति ने उन्हें हिम्मत दिलाई थी।
एक्ट्रेस ने बताया कि वो जोधपुर में फिल्म 'पार्च्ड की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें पूरी तरह से मेल और फीमेल क्रू था। इसमें उनका, तनिष्ठा और राधिका एक सीन था।
सुरवीन ने बताया कि इसमें तीनों को कपड़े उतारकर पानी में तैरना था। इस सीन को लेकर उनके डर नहीं था लेकिन, वो काफी नर्वस थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि उस समय उनके पति बॉयफ्रेंड भी नहीं थे।
सुरवीन ने कहा कि वो उनके सीन के बारे में जानते थे। उन्हें पता था कि एक्ट्रेस जोधपुर में हैं। फिर किसी तरह से उन्होंने मैनेज करके एक पैकेज भेजा। उन्हें होटल में वो पैकेज मिला।
पहले तो उनको लगा कि उनके पास कोई क्या भेजेगा? फिर जब इसे खोला तो इसमें बुक मिली, जिसमें लिखा था कि आर्ट ऑफ न्यूडिटी क्या होती है। वो उन्हें काफी हद तक समझते थे और समझाते थे।
अभिनेत्री कहती हैं कि शुरू में वो उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थीं। लेकिन, उनके साथ रहकर उन्हें समझ आया कि ग्रेट मैन कैसा होता है।