Jan 18, 2024
सुरवीन चावला बॉलीवुड के साथ ही टीवी की भी स्टार एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
Source: @surveenchawla/Insta
पिछले साल आई वेब सीरीज राणा नायडू में एक्ट्रेस ने अपनी दमदार अदाकारी से खूब लाइमलाइट बटोरी थी।
सुरवीन चावला सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है।
इन तस्वीरों में सुरवीन चावल बर्फिली वादियों में जमकर मस्ती करती दिखीं।
एक्ट्रेस इन दिनों फ्रांस में जहां वो जमकर एंजॉव कर रही हैं।
फ्रांस में एक्ट्रेस स्केटिंग का लुफ्ट उठाती दिखीं।
यहां वो अपने पति संग गई हैं जहां दोनों जमकर मस्ती कर रहे हैं।
फिर से ‘दुल्हन’ बनीं मौनी रॉय, केसरिया लहंगे में लगीं कमाल