Dec 13, 2023 Suneet Kumar Singh

(Source: Jansatta)

कैजुअल लुक में काफी कूल लगीं सुरवीन चावला

सुरवीन चावला आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।

छोटे पर्दे से सिल्वर स्क्रीन और ओटीटी तक पर सुरवीन ने अपनी अदाकारी का जादू चलाया है।

सुरवीन के चाहने वालों में हर उम्र के फैंस हैं।

सुरवीन काफी स्टाइलिश भी हैं।

अकसर सुरवीन अपने लुक से अटेंशन पाती रहती हैं।

हाल ही में सुरवीन कैजुअल लुक में नजर आईं।

मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस के बाहर सुरवीन इस अंदाज में नजर आईं।

कैजुअल लुक में सुरवीन काफी कूल लग रही थीं।