बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी फिल्मों के अलावा बिजनेस से भी करोड़ों पैसे कमाती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने नोएडा में 'चिका लोका' नाम का अपना रोस्टोरेंट खोला है।
सनी लियोनी का स्टार स्ट्रक नाम का कॉस्मेटिक ब्रांड है जिससे वो करोड़ों कमाती हैं।
सनी लियोनी के दो फ्रेगरेंस ब्रांड लस्ट और एफेटो भी हैं।
सनी लियोनी ने आई एम एनिमल नाम के एक वीगन एथलेटिक ब्रांड में भी अपना पैसा लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी लियोनी यूके बेस्ड आईपीएल सॉकर टीम (Leicester Galacticos) की भी ऑनर हैं।
एक्ट्रेस ने एनएफटी में भी काफी पैसा लगाया है। 2021 में उन्होंने डिजिटल एसेट्स में इन्वेस्ट किया था।
सनी लियोनी का 'सनसिटी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट' नाम का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है।
सिर्फ इतना ही नहीं सनी लियोनी सेलिब्रिटी बॉक्स क्रिकेट लीग चेन्नई स्वैगर्स की मालकिन भी हैं।