Gadar 2 से पहले सनी देओल ने कई सीक्वल में किया काम, जानिए क्या हुआ हाल

Jul 28, 2023 Priya Sinha

सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।

Source: iamsunnydeol/insta

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का ही सीक्वल है ‘गदर 2’।

Source: iamsunnydeol/insta

फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर सपुरहिट साबित हुई थी।

Source: iamsunnydeol/insta

‘गदर 2’ से पहले सनी ने कई सीक्वल फिल्मों में काम किया है, आइए जानते हैं उनका हाल –

Source: iamsunnydeol/insta

हिट फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ का दूसरा पार्ट साल 2013 में रिलीज हुई थी जो फ्लॉप साबित हुई।

Source: Social Media

'‘यमला पगला दीवाना’ के दूसरे भाग के फ्लॉप होने के बावजूद तीसरा पार्ट बनाया गया ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ जो फ्लॉप साबित हुई।

Source: Social Media

सनी की सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ का सीक्वल ‘घायल वन्स अगेन’ भी दर्शकों को पसंद नहीं आई और फ्लॉप हो गई।

Source: Social Media

‘निगाहें: नागिन पार्ट 2’ में सनी ने श्रीदेवी के साथ काम किया था जो फ्लॉप हो गई।

Source: Social Media