Jul 28, 2023 Priya Sinha
सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
Source: iamsunnydeol/insta
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का ही सीक्वल है ‘गदर 2’।
Source: iamsunnydeol/insta
फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर सपुरहिट साबित हुई थी।
Source: iamsunnydeol/insta
‘गदर 2’ से पहले सनी ने कई सीक्वल फिल्मों में काम किया है, आइए जानते हैं उनका हाल –
Source: iamsunnydeol/insta
हिट फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ का दूसरा पार्ट साल 2013 में रिलीज हुई थी जो फ्लॉप साबित हुई।
Source: Social Media
'‘यमला पगला दीवाना’ के दूसरे भाग के फ्लॉप होने के बावजूद तीसरा पार्ट बनाया गया ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ जो फ्लॉप साबित हुई।
Source: Social Media
सनी की सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ का सीक्वल ‘घायल वन्स अगेन’ भी दर्शकों को पसंद नहीं आई और फ्लॉप हो गई।
Source: Social Media
‘निगाहें: नागिन पार्ट 2’ में सनी ने श्रीदेवी के साथ काम किया था जो फ्लॉप हो गई।
Source: Social Media