साल 2023 में होगी सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और केएल राहुल की शादी, जानें क्या है वेडिंग डेट!!

Dec 13, 2022

Priya Sinha

नया अपडेट

आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

Source: athiyashetty/insta

जनवरी 2023

बताया जा रहा है कि आथिया शेट्टी और केएल राहुल जनवरी, 2023 में सात फेरे लेने वाले हैं।

Source: athiyashetty/insta

वेडिंग डेट

पिंकविला' की रिपोर्ट के अनुसार, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के कार्यक्रम 21 से 23 जनवरी के बीच होंगे।

Source: athiyashetty/insta

इन्हें मिलेगा Invitation

अथिया-राहुल की शादी के दौरान सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

Source: athiyashetty/insta

कैसे होगी शादी

इन दोनों की शादी साउथ इंडियन की तरह होने वाली है, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे कार्यक्रम भी होंगे।

Source: athiyashetty/insta

3 साल से कर रहे हैं डेट

गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल बीते तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Source: athiyashetty/insta

क्रिकेटर और एक्ट्रेस की जोड़ी

इसी के साथ क्रिकेटर और एक्ट्रेस की फिर बनेगी जोड़ी। अथिया ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और वहीं केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं।

Source: athiyashetty/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सोनाक्षी से भूमि तक, इन एक्ट्रेसेस ने फिल्मों के लिए बढ़ाया वजन