जुलाई 2025 में OTT पर होगी एंटरटेनमेंट की बारिश, देखिए कौन-कौन सी रिलीज हैं लिस्ट में शामिल

Jul 01, 2025, 05:36 PM
Photo Credit : ( Still From Film )

OTT प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में जुलाई 2025 धमाकेदार होने वाला है। इस महीने कई चर्चित और बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज, फिल्में और स्पेशल रिलीज होने जा रही हैं, जिन्हें लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।

Photo Credit : ( Still From Film )

थ्रिलर, ड्रामा, क्राइम से लेकर कॉमेडी और बायोपिक तक हर जॉनर के लिए कुछ न कुछ खास आ रहा है। आइए जानते हैं जुलाई 2025 में रिलीज होने वाली 9 बड़ी रिलीज के बारे में:

Photo Credit : ( Still From Film )

हेड्स ऑफ स्टेट (Heads of State)

रिलीज डेट: 2 जुलाई | प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video

Photo Credit : ( Still From Film )

द ट्रेटर्स ग्रैंड फिनाले (The Traitors Grand Finale)

रिलीज डेट: 3 जुलाई | प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video

Photo Credit : ( Still From Film )

कालिधर लापता (Kaalidhar Laapata)

रिलीज डेट: 4 जुलाई | प्लेटफॉर्म: ZEE5

Photo Credit : ( Still From Film )

द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस (The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case)

रिलीज डेट: 4 जुलाई | प्लेटफॉर्म: SonyLIV

Photo Credit : ( Still From Film )

स्पेशल ऑप्स 2 (Special Ops 2)

रिलीज डेट: 11 जुलाई | प्लेटफॉर्म: JioHotstar

Photo Credit : ( Still From Film )

आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koi)

रिलीज डेट: 11 जुलाई | प्लेटफॉर्म: Netflix

Photo Credit : ( Still From Film )

वीर दास: फूल वॉल्यूम (Vir Das: Fool Volume)

रिलीज डेट: 18 जुलाई | प्लेटफॉर्म: Netflix

Photo Credit : ( Still From Film )

मंडाला मर्डर्स (Mandala Murders)

रिलीज डेट: 25 जुलाई | प्लेटफॉर्म: Netflix

Photo Credit : ( Still From Film )

सरजमीन (Sarzameen)

रिलीज डेट: 25 जुलाई | प्लेटफॉर्म: JioHotstar

Photo Credit : ( Still From Film )