जैकी श्रॉफ के एक्टर बनने की कहानी

Image: Facebook

बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ के एक्टर बनने की कहानी बहुत हद तक फिल्मी है। उनका बचपन बहुत गरीबी में बीता।

Image: Indian Express Archieve

जैकी श्रॉफ का असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है।

Image: Indian Express Archieve

परिवार की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने 11वीं में पढ़ाई छोड़ दी थी।

Image: Indian Express Archieve

इसके बाद वो ट्रैवल एजेंसी में काम करने लगे। 

Image: Indian Express Archieve

इसी दौरान एक दिन जैकी बस स्टैंड पर बस आने का इंतजार कर रहे थे. तभी एक आदमी उनके पास आया और बोला, ‘मॉडलिंग करेगा?

Image: Indian Express Archieve

यही वो पल था जहां से जैकी श्रॉफ की लाइफ बदलने लगी। जैकी श्रॉफ को मॉडलिंग करने पर पहली बार 7500 रुपये मिले थे। 

Image: Indian Express Archieve

इसके बाद उन्हें सुभाष घई की फिल्म हीरो में काम करने का मौका मिला। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।

Image: Indian Express Archieve

यहीं से वो जयकिशन श्रॉफ से सुपरस्टार जैकी श्रॉफ बन गए थे।

Image: Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: Facebook