चंकी पांडे के इंस्ट्रक्टर से एक्टर बनने की कहानी

Image: chunkypanday/Insta

बेहतरीन कॉमेडियन

चंकी पांडे अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। 

Image: chunkypanday/Insta

शादी

चंकी पांडे ने भावना पांडे से शादी रचाई है। उनके दो बच्चे हैं। 

Image: chunkypanday/Insta

बच्चे

एक्टर की बेटी अन्नया पांडे ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

Image: chunkypanday/Insta

सुपरहिट फिल्में

चंकी पांडे ने फिल्म तेजाब, आंखें, घर का चिराग जैसी फिल्मों में बतौर हीरो कमाल की एक्टिंग की है।

Image: chunkypanday/Insta

पास्ता बॉय

हाउसफुल सीरीज में उन्होंने दर्शकों को खुब गुदगुदाया है। इस फिल्म में वो पास्ता बॉय का रोल प्ले करते दिखे थे।

Image: chunkypanday/Insta

बांग्लादेश में लोकप्रियता

चंकी पांडे बांग्लादेश में काफी पसंद किए जाते हैं। वो वहां कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। उनकी एक्टिंग को बांग्लादेशी काफी पसंद भी करते हैं।

Image: chunkypanday/Insta

इंस्ट्रक्टर

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले चंकी एक्टिंग स्कूल में इंस्ट्रक्टर हुआ करते थे।

Image: chunkypanday/Insta

Image: chunkypanday/Insta