प्रेग्नेंसी के बाद शादी रचाने वाली एक्ट्रेस

Source:@diamirzaofficial/Insta

नताशा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा ने जनवरी 2020 में प्रेग्नेंसी की न्यूज दी थी। इसके कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी रचाई थी।

Source:@hardikpandya93/Insta

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया भी शादी से पहले प्रेग्नेंट हो चुकी थीं। अंगद बेदी से शादी करने के बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी।

Source:@nehadhupia/Insta

महिमा चौधरी

महिमा चौधरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी रचाई थी।

Source:@mahimachaudhry1/Insta

दिया मिर्जा

दिया मिर्जा ने साल 2021 में वैभव रेखी संग शादी रचाई थी। हालांकि शादी से पहले ही वह प्रेग्नेंट थीं।

Source:@diamirzaofficial/Insta

सेलिना जेटली

सेलिना जेटली भी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। उन्होंने साल 2011 में शादी रचाई थी।

Source:@celinajaitlyofficial/Insta

कोंकणा सेन

कोंकणा सेन ने रणवीर शोरी से शादी करने के कुछ दिन बाद ही गुड न्यूज सुनाई थी।

Source:@konkona/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें