Apr 17, 2023Vivek Yadav
Source:@hrithikroshan/Insta
Source:@pathaanthefilm/Insta
पठान की सफलता के बाद अब यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स का विस्तार करने के लिए रेडी है। YRF की स्पाई पर बेस्ड फिल्म टाइगर 3 और इसके बाद वॉर 2 होगी।
Source:@hrithikroshan/Insta
फिल्म वॉर 2 इस वक्त सुर्खियों में है। एक तो इस फिल्म से साउथ मेगास्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। दूसरा इस फिल्म के स्टार कास्ट का फीस चार्ज।
Source:@ayan_mukerji/Insta
वॉर 2 का निर्देशन जाने माने डायरेक्टर आयान मुखर्जी करेंगे। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में होंगे।
Source:@hrithikroshan/Insta
फिल्म 'वॉर' के लिए ऋतिक रोशन को 48 करोड़ रुपये दिये गये थे। ऐसे में माना जा रहा है कि, वो 'वॉर 2' के लिए इसका डबल चार्ज करेंगे।
Source:@jrntr/Insta
फिल्म RRR के लिए जूनियर एनटीआर ने 45 करोड़ रुपये चार्ज किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेता को 'वॉर 2' के लिए करीब 100 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।
Source:@ayan_mukerji/Insta
इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे। खबर है कि, आयान मुखर्जी ने इस फिल्म के लिए 32 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें