साउथ के टॉप 6 सुपरहिट डायरेक्टर्स, पूरी दुनिया को दिखा चुके हैं अपना दम

Mar 16, 2023Suneet Kumar Singh

Photo: SS Rajamouli fc Insta

SS Rajamouli:एसएस राजामौली साउथ के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर बन चुके हैं। उनकी फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर अवार्ड भी जीता है।

Photo: SS Rajamouli fc Insta

राजामौली ने अब तक जितनी फिल्में बनाई हैं सारी ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।

Photo: SS Rajamouli fc Insta

Prashanth Neel:केजीएफ जैसी धमाकेदार फिल्म बनाकर प्रशांत नील ने भी दुनिया को अपना दम दिखा दिखा दिया है।

Photo: Prashanth Neel Insta

Video: Prashanth Neel Insta

Sukumar:पुष्पा जैसी फिल्म बनाकर सुकुमार ने दिखा दिया है कि उनका डायरेक्शन कितना हाई क्लास है।

Photo: Allu Arjun Insta

Mani Rathnam:मणिरत्नम का नाम साउथ के सबसे मशहूर निर्देशकों में लिया जाता है। उनके नाम कई फिल्मफेयर और नेशनल अवार्ड दर्ज हैं।

Photo: Maniratnam fb

Atlee Kumar:थेरी, मर्सेल और विजिल जैसी फिल्में बनाने वाले एटली कुमार भी साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर्स में शामिल हैं।

Photo: Social Media

Shankar:ये फेहरिस्त बिना शंकर के नाम के पूरी नहीं हो सकती है। उन्होंने रोबोट, आई, अपरिचित और 2.0 जैसी कई फिल्मों में अपना हुनर दिखाया है।

Photo: Social Media