May 02, 2024

मां ने पहली कमाई से खरीदा था घर, इस वजह से छोड़ा, अब जान्हवी ने लिया फैसला

राहुल यादव

जान्हवी कपूर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में अब वो अपनी दिवंगत मम्मी और एक्ट्रेस श्रीदेवी के घर को लेकर सुर्खियों में हैं।

Source: janhvi kapoor/Insta

जान्हवी ने श्रीदेवी की पहली कमाई से खरीदे घर को रेंट पर देने का फैसला किया है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। रेंट पर देने के बाद इसमें कोई भी रुक सकता है।

Source: janhvi kapoor/Insta

'धड़क' गर्ल श्रीदेवी के पहले घर को होटल में तब्दील करने जा रही हैं। उनका ये घर चेन्नई में स्थित है।

Source: janhvi kapoor/Insta

श्रीदेवी ने चेन्नई वाले घर को अपनी पहली कमाई से खरीदा था। एक्ट्रेस ने बोनी कपूर से शादी के बाद इस घर को अपने नाम किया था।

Source: janhvi kapoor/Insta

चेन्नई वाला ये घर कपूर खानदान के बेहद ही करीब है। इसमें एक्ट्रेस और जान्हवी के बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं।

Source: janhvi kapoor/Insta

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी को ये घर कुछ समय के बाद छोड़ना पड़ा था। इसकी वजह घर का लीकेज होना था।

Source: janhvi kapoor/Insta

बताया जाता है कि घर में लीकेज, सीलन और मेंटेनेंस इश्यूज थे। इसके चलते श्रीदेवी और उनकी फैमिली को ये घर छोड़ना पड़ा था।

Source: janhvi kapoor/Insta

मगर अब जान्हवी कपूर ने इन समस्याओं को खत्म कर दिया है और पब्लिक के लिए खोलने का फैसला किया है। फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Source: janhvi kapoor/Insta

शाहरुख खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को ये 7 स्टार्स कर चुके हैं रिजेक्ट