Sridevi: श्रीदेवी की इन 7 फिल्मों ने बनाया उन्हें खास

Feb 24, 2023Priya Sinha

Source: sridevi.kapoor/insta

24 फरवरी, 2018 को बॉलीवुड की ‘चांदनी’ श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर चलिए जानते हैं उन 7 फिल्मों के बारे में जिसने श्रीदेवी को बहुत खास बना दिया –

Source: sridevi.kapoor/insta

श्रीदेवी के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है ‘सदमा’। इस फिल्म में एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग ने फैंस को हिला कर रख दिया था।

Source: sridevi.kapoor/insta

सदमा

श्रीदेवी के करियर की सबसे यादगार फिल्म है ‘चांदनी’, जिसे शायद ही कोई भूल पाएगा। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस का दूसरा नाम ‘चांदनी’ हो गया था।

Source: sridevi.kapoor/insta

चांदनी

सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में दर्शकों को चुलबुली और खूबसूरत श्रीदेवी का रूप देखने को मिला था जिसे लोग आज भी याद करते हैं।

Source: sridevi.kapoor/insta

मिस्टर इंडिया

सुपरहिट फिल्म ‘चालबाज’ में श्रीदेवी ने डबल रोल करके लोगों को चौंका दिया था।

Source: sridevi.kapoor/insta

चालबाज

‘चालबाज’ के बाद श्रीदेवी ने फिल्म लम्हे में भी डबल रोल किया था जो लोगों को काफी पसंद भी आया था।

Source: sridevi.kapoor/insta

लम्हे

श्रीदेवी की कमबैक फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ में एक्ट्रेस का स्ट्रगल देख सबकी आंखें नम हो गई थीं।

Source: sridevi.kapoor/insta

इंग्लिश-विंग्लिश

श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ भी ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म में श्रीदेवी का प्रोटेक्टिव मदर का रोल देख लोगों ने खूब वाहवाही की थी।

Source: sridevi.kapoor/insta

मॉम

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें