अभिनेत्री श्रीजिता डे ने 1 जुलाई को जर्मनी में अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है।
Jul 02, 2023Sneha Patsariya
Source:@sreejita_de/Insta
श्रीजिता ने सोशल मीडिया पर अपनी क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं।
शादी की फोटोज में श्रीजिता गॉर्जियस व्हाइट गाउन पहनी दिखीं जबकि माइकल ने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ है।
एक्ट्रेस सफेद दुल्हन के गाउन में बला की खूबसूरत लग रही हैं।
जर्मनी में शादी के बाद श्रीजिता और माइकल मुंबई में 17 जुलाई को जॉइंट रिसेप्शन पार्टी देंगे।
श्रीजिता और माइकल 2019 से डेट कर रहे हैं।
माइकल किसी फर्म में बिजनेस डेवलपमेंट का काम करते हैं। 2021 में माइकल ने श्रीजिता को प्रपोज किया था।