May 06, 2023Priya Sinha
Source: urstrulymahesh/insta
Source: rajinikanth.fanworld/insta
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी कमाई का आधा हिस्सा अपने फैंस को देते हैं।
रजनीकांत
Source: alwaysramcharan/insta
‘आरआरआर’ फेम एक्टर रामचरण अपने पिता के नाम पर एक ट्रस्ट चलाते हैं जिसका नाम चिरंजीवी चैरिटेबल ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट के तहत वे रक्तान और नेत्रदान जैसे अच्छे काम करते हैं।
रामचरण
Source: urstrulymahesh/insta
एक्टर महेश बाबू ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दो गावों को गोद लिया है। इस गांव के लोगों और तरक्की का वे खुद ध्यान भी रखते हैं।
महेश बाबू
Source: surya_fanworld/insta
एक्टर सूर्या अगरम नाम की संस्था चलाते हैं जहां अनाथ और बेसहारा बच्चों को शिक्षित किया जाता है।
सूर्या
Source: joinprakashraj/insta
साउथ के टॉप विलेन प्रकाश राज भी अपने नाम से फाउंडेशन चलाते हैं और सामाजिक सेवा का काम करते हैं।
प्रकाश राज
Source: Social Media
एक्टर नागार्जुन ने हैदराबाद वारंगल राजमार्ग पर स्थित उप्पल-मेडिपल्ली क्षेत्र के चेंगीचेरला वन ब्लॉक में 1080 एकड़ का जंगल गोद लिया हुआ है।
नागार्जुन
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें