Apr 18, 2023Vivek Yadav

Source:@actorvijaysethupathi/Insta

साउथ सुपरस्टार हैं विजय सेतुपति, इन 4 नेगेटिव किरदारों से भर दिया था दर्शकों में खौफ

Source:@actorvijaysethupathi/Insta

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता विजय सेतुपति ने साल 2010 में फिल्म 'थेनमेरकु परुवाकात्रु' से फिल्मों में डेब्यू किया था। उन्हें असली पहचान नेगेटिव किरदारों से मिली।

Source:@actorvijaysethupathi/Insta

पर्दे पर जब विजय सेतुपति ने खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गये। अभिनेता ने अपने खलनायक वाले किरदारों से साउथ सिनेमा में एक अलग ही छाप छोड़ दी।

Source:@actorvijaysethupathi/Insta

विजय सेतुपति ने साउथ स्टार थलापति विजय के अपोजिट फिल्म 'मास्टर' में बेहद ही खतरनाक विलन की भूमिका निभाई। इस फिल्म में वो 'भवानी' के किरदार में थे।

भवानी

Source:@sash041075/Insta

विजय सेतुपति ने आर माधवन के साथ 2017 के रिवेंज ड्रामा फिल्म 'विक्रम वेधा' में वेधा की भूमिका निभाई। फिल्म में उन्होंने जिस तरह से विलेन की भूमिका निभाई उसे आज भी उनका सर्वश्रेष्ठ किरदार माना जाता है।

वेधा

Source:@actorvijaysethupathi/Insta

विजय सेतुपति ने लोकेश कनगराज की फिल्म 'विक्रम' में संथानम नाम के खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी।

संथानम

Source:@actorvijaysethupathi/Insta

साल 2021 में आई तमिल फिल्म 'उप्पेना' में विजय सेतुपति ने बेहद ही खूंखार जमींदार की भूमिका निभाई थी। रेयानम बने सेतुपती के किरदार को देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गये थे।

रेयानम