Apr 04, 2023Vivek Yadav
Source:@Source:@actor_vijay_offli/Insta
Source:@actor_vijay_offli/Insta
थलपति विजय साउथ सिनेमा का बहुत बड़ा नाम हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया।
Source:@actorvijay/Insta
इंस्टा पर डेब्यू करने के 24 घंटे के अंदर ही उनके 46 लाख फॉलोवर्स हो गए। एक दिन में किसी भारतीय स्टार के इतने फॉलोवर्स नहीं हुए थे।
Source:@actor_vijay_offli/Insta
रिकॉर्ड बनाने के बाद भी विजय एक मामले में यश और अल्लू अर्जुन जैसे एक्टर्स से पीछे रह गए हैं।
Source:@actor_vijay_offli/Insta
विजय ने अपनी फिल्म लियो की एक फोटो इंस्टा पर शेयर की थी। कुछ घंटों में ही इस फोटो पर लाखों लाइक्स आ गए थे। सबसे तेजी से लाइक्स पाने के मामले में तीन साउथ स्टार उनसे आगे हैं।
Source:@thenameisyash/Insta
यश की एक फैमिली फोटो को इंस्टाग्राम पर मात्र 49 मिनट में 1 मिलियन लाइक मिल गए थे।
Source:@alluarjunonline/Insta
यश के बाद दूसरे नंबर पर हैं अल्लू अर्जुन। अल्लू अर्जुन की इस फोटो को 69 मिनट में 1 मिलियन इंस्टाग्राम लाइक्स मिल गए थे।
Source:@thedeverakonda/Insta
तीसरे पायदान पर हैं विजय देवरकोंडा जिनकी इस फोटो को 92 मिनट में 1 मिलियन इंस्टा लाइक्स मिले थे।