South के इन सुपरस्टार्स ने दोस्ती की खातिर मुफ्त में किया काम

Jul 14, 2023Priya Sinha

साउथ स्टार थलापति विजय ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’में काम करने के लिए कोई पैसा नहीं लिया है।

Source: actor_vijay_official/insta

साउथ सुपरस्टार सूर्या ने फिल्म ‘विक्रम’ और ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के लिए कोई फीस चार्ज नहीं किया था।

Source: surya_fanclub/insta

संदीप किशन ने फिल्म ‘असली फाइटर’ के लिए छोड़ दी थी फीस।

Source: sundeepkishan/insta

रजनीकांत ने फिल्म ‘पेदरयूदु’ के लिए पैसे चार्ज नहीं किए थे।

Source: rajinikanth_southstarfan/insta

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने तमिल फिल्म ‘आनन्दो ब्रह्मा’ के लिए फ्री में काम किया था।

Source: Social Media

चिरंजीवी की लीड रोल वाली फिल्म ‘गॉडफादर’ में सलमान खान बिना पैसे लिए काम करने वाले है।

Source: beingsalmankhan/insta