Apr 26, 2023Suneet Kumar Singh

Photo: Sai Pallavi Insta

साउथ की सुपरस्टार हैं साई पल्लवी, एक घटना के बाद छोटे कपड़े ना पहनने की खा ली थी कसम

साई पल्लवी ने साउथ फिल्मों से ऐसी शोहरत पाई है जिसे पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

Photo: Sai Pallavi Insta

साई पल्लवी ने अपने 15 साल के फिल्मी करियर में जितनी भी फिल्में की वो सारी सुपरहिट रहीं।

Photo: Sai Pallavi Insta

साई पल्लवी हमेशा साड़ी या सूट में ही नजर आती हैं। इसके पीछे एक कारण है।

Photo: Sai Pallavi Insta

साई पल्लवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनको छोटे या रिवीलिंग कपड़ों से कोई दिक्कत नहीं है।

Photo: Sai Pallavi Insta

बकौल साई पल्लवी उनके साथ घटी एक घटना के बाद से उन्होंने छोटे कपड़े कभी ना पहनने की कसम खा ली थी।

Photo: Sai Pallavi Insta

साई पल्लवी ने बताया कि उनकी फिल्म 'प्रेमम' की रिलीज के बाद कॉलेज के दिनों का उनका एक डांस वीडियो वायरल हुआ था।

Photo: Sai Pallavi Insta

वायरल वीडियो में उनकी ड्रेस को देख फैन्स ने बेहद भद्दे और गंदे कमेंट किए। यही वजह है कि पल्लवी ने कसम खा लिया कि वह कभी आगे छोटे कपड़े नहीं पहनेंगी।

Photo: Sai Pallavi Insta