South सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी से जुड़ी 7 दिलचस्प बातें 

Jul 08, 2023Priya Sinha

सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ के निर्देशक और एक्टर ऋषभ शेट्टी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Source: rishabshettyofficial/insta

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हैं ऋषभ शेट्टी।

Source: rishabshettyofficial/insta

ऋषभ शेट्टी का असली नाम प्रशांत है। ज्योतिषी के आधार पर एक्टर ने अपना नाम बदल डाला।

Source: rishabshettyofficial/insta

ऋषभ ने अपनी पढ़ाई एक सरकारी कॉलेज पूरी की है और बैंग्लुकू के सरकारी फिल्म और टीवी इंस्टीट्यूट से डायरेक्शन में डिप्लोमा कोर्स भी किया है।

Source: rishabshettyofficial/insta

ऋषभ शेट्टी एक आउटसाइडर हैं और फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है।

Source: rishabshettyofficial/insta

कामयाबी हासिल करने से पहले ऋषभ मिनरल वॉटर सप्लाई करना और होटल कर्मचारी के तौर पर काम किया करते थे।

Source: rishabshettyofficial/insta

ऋषभ शेट्टी एक ट्रेंड यक्षांगना आर्टिस्ट भी हैं। बता दें ये एक तरह की ट्रेडिशनल थियेटर फॉर्म है।

Source: rishabshettyofficial/insta

ऋषभ अपने ज्यादातर एक्शन्स खुद ही करना पसंद करते हैं।

Source: rishabshettyofficial/insta