Apr 13, 2023Priya Sinha

Source: deepikapadukone/insta

Deepika Padukone सहित इन 5 स्टार्स के राज़ से अनजान हैं आप

Source: hrithikroshan_fanclub/insta

बॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स से जुड़े ऐसे कुछ राज़ हैं जिनसे शायद आप अनजान होंगे, यहां जानें दीपिका पादुकोण सहित इन 5 स्टार्स के राज़ –

Source: deepikapadukone/insta

बॉलीवुड की ‘पठान गर्ल’ दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू नहीं किया था। बता दें एक्ट्रेस पहले हिमेश रेशमिया के साथ एक म्यूजिक एल्बम में नजर आई थीं।

दीपिका पादुकोण

Source: kanganaranaut/insta

एक्ट्रेस कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म ‘क्वीन’ तो आपको याद ही होगी। बता दें इस फिल्म में दिखाए गए कमरे में कंगना के बचपन की असली तस्वीरें लगाई गई थीं।

कंगना रनौत

Source: hrithikroshan/insta

यूं तो पूरी दुनिया यही जानती है कि एक्टर ऋतिक रोशन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से किया था पर सच ये है कि 6 साल की उम्र में ऋतिक फिल्म ‘आशा’ में एक्टिंग एंड डांस करते नजर आए थे।

ऋतिक रोशन

Source: nawazuddin_siddiqui/insta

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भले आज बड़े स्टार बन गए हो पर सबसे पहले वे संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में छोटे से रोल में नजर आए थे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Source: rajinikanth_the_superstar/insta

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने कभी खुद नहीं बोला अपना फेमस डायलॉग – ‘अन्ना रास्कला’

रजनीकांत