May 17, 2023Priya Sinha

Source: mesunnysingh/insta

Adipurush: इन 6 एक्टर्स को फैंस मानते हैं सनी सिंह से बेहतर लक्ष्मण

Source: actorprabhas/insta

रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ में साउथ के सुपरस्टार प्रभास श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे।

Source: kritisanon/insta

वहीं, एक्ट्रेस कृति सेनन को लोग माता सीता के रूप में देखेंगे।

Source: mesunnysingh/insta

देखा जाए तो ‘आदिपुरुष’ को कास्टिंग की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और अब इस लिस्ट में सनी सिंह का भी नाम शामिल हो गया है।

Source: mesunnysingh/insta

फैंस इन 6 एक्टर्स को सनी सिंह से बेहतर लक्ष्मण मानते हैं, यहां देखें इनकी लिस्ट –

Source: shahidkapoor/insta

शाहिद कपूर को फैंस एक वर्सेटाइल एक्टर मानते हैं और यही कारण है कि वे उन्हें लक्ष्मण के रूप में देखना ज्यादा पसंद करते।

शाहिद कपूर

Source: kartikaaryan/insta

कार्तिक आर्यन अक्सर अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान कर जाते हैं और वे लक्ष्मण की भूमिका में भी जबरदस्त लगते।

कार्तिक आर्यन

Source: shahidkapoor/insta

फैंस की मानें तो जूनियर एनटीआर अगर लक्ष्मण का रोल प्ले करते तो कमाल हो जाता।

जूनियर एनटीआर

Source: junior_ntr_rrr/insta

शाहिद कपूर को फैंस एक वर्सेटाइल एक्टर मानते हैं और यही कारण है कि वे उन्हें लक्ष्मण के रूप में देखना ज्यादा पसंद करते।

आदित्य रॉय कपूर

Source: alluarjunonline/insta

साउथ सुपरस्टार प्रभास जहां राम की भूमिका निभा रहे वहीं अगर अल्लू अर्जुन लक्ष्मण का रोल प्ले करते फैंस के लिए ये विजुअल ट्रीट हो जाता।

अल्लू अर्जुन

Source: actormaddy/insta

साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों को कायल करने वाले एक्टर आर, माधवन भी लक्ष्मण के रोल के लिए परफेक्ट होते।

आर. माधवन