Apr 06, 2023Priya Sinha
Source: ranbir_kapoooor/insta
Source: varundvn/insta
फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में वरुण धवन ने खुलकर कहा था कि रणबीर कपूर बेस्ट एक्टर हैं।
वरुण धवन
Source: arjunkapoor/insta
करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’में अर्जुन कपूर ने भी रणबीर कपूर को वर्तमान पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बताया था।
अर्जुन कपूर
Source: vickykaushal/insta
एक्टर विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रणबीर कपूर ने भारतीय सिनेमा के लिए जो किया है वह ऐतिहासिक है।
विक्की कौशल
Source: actorprabhas/insta
साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने भी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर बताया था।
प्रभास
Source: amitabhbachchan/insta
वहीं, बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने कहा था कि वे अपनी फिल्मों में रणबीर कपूर की नकल करना चाहते हैं।
अमिताभ बच्चन
Source: iamsrk/insta
एक बार खुद शाहरुख खान ने कहा था कि रणबीर कपूर बहुत टैलेंटेड हैं और उनका यही टैलेंट उन्हें हमेशा टॉप पर बनाए रखेगा।
शाहरुख खान
Source: irrfan/insta
बॉलीवुड के दमदार एक्टर इरफान खान ने भी कहा था कि वे एक्टिंग स्किल्स में रणबीर कपूर को शाहरुख खान से ऊपर रखते हैं।
इरफान खान
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें