Apr 06, 2023Priya Sinha

Source: ranbir_kapoooor/insta

South सुपरस्टार प्रभास समेत ये 7 एक्टर्स रणबीर कपूर को बता चुके हैं शाहरुख से बेहतर

Source: varundvn/insta

फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में वरुण धवन ने खुलकर कहा था कि रणबीर कपूर बेस्ट एक्टर हैं।

वरुण धवन

Source: arjunkapoor/insta

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’में अर्जुन कपूर ने भी रणबीर कपूर को वर्तमान पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बताया था।

अर्जुन कपूर

Source: vickykaushal/insta

एक्टर विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रणबीर कपूर ने भारतीय सिनेमा के लिए जो किया है वह ऐतिहासिक है।

विक्की कौशल

Source: actorprabhas/insta

साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने भी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर बताया था।

प्रभास

Source: amitabhbachchan/insta

वहीं, बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने कहा था कि वे अपनी फिल्मों में रणबीर कपूर की नकल करना चाहते हैं।

अमिताभ बच्चन

Source: iamsrk/insta

एक बार खुद शाहरुख खान ने कहा था कि रणबीर कपूर बहुत टैलेंटेड हैं और उनका यही टैलेंट उन्हें हमेशा टॉप पर बनाए रखेगा।

शाहरुख खान

Source: irrfan/insta

बॉलीवुड के दमदार एक्टर इरफान खान ने भी कहा था कि वे एक्टिंग स्किल्स में रणबीर कपूर को शाहरुख खान से ऊपर रखते हैं।

इरफान खान