Apr 06, 2023Priya Sinha

prabhas_adipurush_fan/insta

Adipurush: हनुमान जयंती पर रिलीज हुआ आदिपुरुष का पोस्टर, बजरंगबली के किरदार में दिखेंगे ये एक्टर

prabhas_adipurush_fan/insta

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

prabhas_adipurush_fan/insta

हनुमान जयंती के खास मौके पर आदिपुरुष के मेकर्स ने एक नया पोस्टर रिलीज कर फैंस को तोहफा दिया है।

prabhas_adipurush_fan/insta

दरअसल, इस बार फिल्म से देवदत्त गजानन नागे के 'हनुमान' के लुक को जारी किया गया है।

prabhas_adipurush_fan/insta

फिल्म के इस नए पोस्टर में भागवान हनुमान का किरदार निभा रहे देवदत्त गजानन नागे भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं।

prabhas_adipurush_fan/insta

इस पोस्टर को खुद प्रभास ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- 'राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान!'

prabhas_adipurush_fan/insta

साथ ही फिल्म की रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दिया गया है। बता दें प्रभास की ये फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होने वाली है।