Apr 12, 2023Vivek Yadav
Source:@wikkiofficial/Insta
Source:@wikkiofficial/Insta
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस प्राइवेट प्लेन, शानदार बंगला, लग्जरी कारों के साथ ही बेहद ही शानदार लाइफ जीती हैं।
Source:@wikkiofficial/Insta
नयनतारा एक ब्रांड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। वो के-ब्यूटी, तनिष्क, टाटा स्काई संग कई ब्रांड्स से जुड़ी हैं।
Source:@nayantharaofficiial/Insta
एक्ट्रेस का चार शहरों में आलीशान घर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद में 15 करोड़ का, चेन्नई में दो 4बीएचके फ्लैट जिसकी कीमत 100 करोड़ के करीब है साथ ही एक हवेली भी है जहां रजनीकांत, मुख्यमंत्री समेत मशहूर हस्तियां रहती हैं। केरल में पैतृक घर हैं और मुंबई में भी एक्ट्रेस का फ्लैट है।
Source:@wikkiofficial/Insta
नयनतारा उन साउथ सेलेब्स में शामिल हैं जिनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है। जिसकी कीमत करोंड़ों में है।
Source:@nayantharaofficiial/Insta
नयनतारा के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं। एक्ट्रेस के पास BMW 5 (74.50 लाख रुपये), मर्सिडीज GLS 350D (88 लाख रुपये), टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, फोर्ड एंडेवर, और BMW 7-सीरीज़ भी है।
Source:@wikkiofficial/Insta
नयनतारा एक अच्छी इंवेस्टर भी हैं। एक्ट्रेस ने द लिप बाम कंपनी, चाय वाला और सउदी अरब की एक ऑयल कंपनी में भी इंवेस्टमेंट किया है। साथ ही नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन का 'राउडी पिक्चर्स बैनर' नाम का एक प्रोडक्शन हाउस भी है।
Source:@wikkiofficial/Insta
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस की नेट वर्थ 22 मिलियन (करीब 165 करोड़ रुपये) है। नयनतारा एक फिल्मों के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें