Apr 13, 2023Vivek Yadav

Source:@wikkiofficial/Insta

Nayanthara के करियर की सबसे बड़ी हिट हो सकती है 'जवान', इन 7 फिल्मों में भी दिखेगा दम

Source:@iamsrk/Insta

फिल्म 'जवान' नयनतारा के करियर की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है। क्योंकि, वो पहली बार बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख के साथ काम करने जा रही हैं। ये उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी। इसमें विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में होंगे। फिल्म इसी साल 2 जून को रिलीज होगी।

जवान

Source:@studiosynot/Insta

नयनतारा क्रिकेट पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'टेस्ट' में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में आर माधवन और सिद्धार्थ अहम भूमिका में हैं।

टेस्ट

Source:@passionstudiosoffl_/Insta

नयनतारा की अगली फिल्म 'इरैवन' है। इस थ्रिलर फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार जयम रवि भी हैं। जो एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं।

इरैवन

Source:@wikkiofficial/Insta

नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन के निर्देशन में बन रही कॉमिक थ्रिलर फिल्म में भी काम कर रही हैं। इसमें उनके साथ प्रदीप रंगनाथन होंगे।

पति विग्नेश शिवन की भी फिल्म

Source:@wikkiofficial/Insta

नयनतारा की 75वीं फिल्म 'लेडी सुपरस्टार 75'है। जिसका निर्देशन नीलेश कृष्णा कर रहे हैं।

लेडी सुपरस्टार 75

Source:@wikkiofficial/Insta

नयनतारा साउथ स्टार राघव लॉरेंस के साथ एक हॉरर फिल्म में काम कर रही हैं। ये फिल्म लोकेश कनगराज ने लिखी है और वही इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।

राघव लॉरेंस के साथ हॉरर फिल्म

Source:George Philip Roy/FB

नयनतारा की नेक्स्ट फिल्म 'डियर स्टूडेंट' संदीप कुमार और जॉर्ज फिलिप रॉय ने मिलकर लिखी है और ये दोनों ही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं।

डियर स्टूडेंट

Source:@therowdypictures/Insta

नयनतारा फिल्म निर्माता दुरई सेंथिलकुमार की अगली फिल्म 'NT81' में भी काम कर रही हैं।

NT 81