नेशनल अवॉर्ड विनर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के ऑफर को ठुकरा चुके हैं ये 5 स्टार्स

Aug 26, 2023Priya Sinha

साल 2021 की ब्लॉबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने अहम भूमिका निभाई थी।

Source: alluarjunonline/insta

फिल्म ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।

Source: alluarjunonline/insta

फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है।

Source: alluarjunonline/insta

चलिए आपको बताते हैं कौन से 4 स्टार्स ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के ऑफर को ठुकराया था –

Source: alluarjunonline/insta

अल्लू अर्जुन से पहले महेश बाबू को फिल्म ‘पुष्पा’ के मुख्य किरदार के लिए अप्रोच किया गया था जिसे करने से उन्होंने मना कर दिया था।

Source: urstrulymahesh/insta

महेश बाबू

सामंथा रुथ प्रभु को रश्मिका मंदाना का ‘श्रीवल्ली’ की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया था पर उन्होंने इस रोल को करने से साफ मना कर दिया।

Source: samantharuthprabhuofficial/insta

सामंथा रुथ प्रभु

दिशा पटानी को आइटम सॉन्ग ‘ओ अंटावा’ के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया था पर एक्ट्रेस ने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया।

Source: dishapatani/insta

दिशा पटानी

दिशा पटानी के अलावा नोरा फतेही को भी आइटम सॉन्ग ‘ओ अंटावा’ के लिए अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने भारी फीस मांग ली थी।

Source: norafatehi/insta

नोरा फतेही

विजय सेतुपति को पहले पुष्पा में एसपी भंवर सिंह शेखावत आईपीएस के रोल के लिए अप्रोच किया गया था पर उन्होंने इस किरदार को करने से मना कर दिया।

Source: Social Media

विजय सेतुपति

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें