Photo: Red Chilies
May 03, 2023Suneet Kumar Singh
Photo: Shahrukh Khan Insta
शाहरुख खान की जवान 2 जून को रिलीज होने जा रही है।
Photo: Red Chilies
जवान से मेकर्स और फिल्म इंडस्ट्री को बहुत उम्मीदें हैं।
Photo: YRF
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि जवान शाहरुख की ही पठान से भी बड़ी हिट साबित हो सकती है।
Photo: Nayanthara Fc Insta
दरअसल कहा जा रहा है कि जहां पठान में सिर्फ बॉलीवुड एक्टर्स थे तो वहीं जवान में साउथ के भी सुपरस्टार्स हैं।
Photo: Nayanthara Fc Insta
साउथ की सुपरस्टार नयनतारा भी लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। इससे भी फिल्म को फायदा मिल सकता है।
Photo: Red Chilies
जवान के सेट से जो तस्वीरें वायरल हुई हैं उनमें शाहरुख खान एकदम अलग लुक में दिख रहे हैं। ये लुक फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है।
Photo: YRF
जवान के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद इस कारण भी जताई जा रही है कि पठान के बाद शाहरुख खान की फैम फॉलोइंग में खूब इजाफा हुआ है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें