Apr 26, 2023Priya Sinha

Source: mohanlal/insta

आर्मी की नौकरी छोड़ बने साउथ सुपरस्टार, आज अरबों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक मोहनलाल

Source: mohanlal/insta

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल अपनी अदाकारी से सभी को दीवाना बना जाते हैं।

Source: mohanlal/insta

62 साल की उम्र में भी वे फिल्मों में एक्टिव हैं और फैन्स उनके इतने दीवाने है कि उनकी फिल्मों के रिलीज का दिल से इंतजार करते है।

Source: mohanlal/insta

पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे राजाओं की तरह जिंदगी जीते है। उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों का खजाना है।

Source: mohanlal/insta

मोहनलाल की प्रॉपर्टी की नेटवर्थ करीब 376 करोड़ रुपए है। वे एक आलीशान जिंदगी जीना पसंद करते है।

Source: mohanlal/insta

आपको जानकार हैरानी होगी कि दुबई के बुर्ज खलीफा में मोहनलाला का एक लग्जीरियस अपार्टमेंट भी है। उनका अपार्टमेंट 29वें फ्लोर पर है और उन्होंने इसे साल 2011 में खरीदा था।

Source: mohanlal/insta

मोहनलाल के पास गाड़ियों का खजाना है। उनके गैराज में हर मॉडल की लग्जरी गाड़ियां खड़ी है।

Source: mohanlal/insta

शायद कम ही लोग जानते है कि फिल्मों में कदम रखने से पहले मोहनलाल एक प्रोफेशनल रेसलर थे और आर्मी की नौकरी करते थे।

Source: mohanlal/insta

मोहनलाल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1978 में थिरानोत्तम फिल्म से की थी, लेकिन ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी।

Source: mohanlal/insta

आपको बता दें कि फिल्म प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा मोहनलाल रेस्त्रां और मसाला पैकेजिंग का बिजनेस भी करते है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें