Photo: Ajith Kumar FC Insta

Apr 24, 2023Suneet Kumar Singh

कभी मोबाइल यूज नहीं करते साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार, जानिए कैसे बनाते हैं संपर्क

अजीत कुमार साउथ के सुपरस्टार हैं। उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में दमदार अभिनय किया है।

Photo: Ajith Kumar FC Insta

अजीत कुमार मूल रूप से चेन्नई के हैं लेकिन वह कई भाषा की फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुके हैं।

Photo: Ajith Kumar FC Insta

करीब 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक अजीत कुमार के पास अपना कोई मोबाइल नंबर नहीं है।

Photo: Ajith Kumar FC Insta

दरअसल अजीत कुमार मोबाइल फोन यूज नहीं करते हैं।

Photo: Ajith Kumar FC Insta

अजीत कुमार अपने मैनेजर के माध्यम से लोगों के संपर्क में रहते हैं।

Photo: Ajith Kumar FC Insta

अजीत कुमार सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं सोशल मीडिया से भी दूर हैं।

Photo: Ajith Kumar FC Insta

ना फेसबुक, ना ट्विटर और ना ही इंस्टाग्राम, अजीत कुमार का किसी सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है।

Photo: Ajith Kumar FC Insta

अजीत कुमार

Photo: Ajith Kumar FC Insta