Apr 05, 2023Vivek Yadav
Source:@tamannaahspeaks/Insta
Source:@rakulpreet/Insta
साउथ की कई ऐक्ट्रेस ऐसी हैं जो फिल्मों के साथ ही साइड बिजनेस के जरिए भी करोड़ों की कमाई करती हैं। किसी की अपनी प्रोडक्शन कंपनी है तो कोई जूलरी शोरूम से मोटी कमाई करती हैं।
Source:@shrutzhaasan/Insta
साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन फिल्मों के साथ बिजनेस से भी करोड़ों रुपये कमाती हैं। एक्ट्रेस का Isidro नाम का प्रोडक्शन हाउस है।
श्रुति हासन
Source:@kajalaggarwalofficial/Insta
साउथ की टॉप एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का 'मरसाला' नाम का जूलरी ब्रांड है। जिसे वो अपनी बहन निशा अग्रवाल के साथ मिलकर चलाती हैं।
काजल अग्रवाल
Source:@tamannaahspeaks/Insta
तमन्ना भाटिया का 'व्हाइट एंड गोल्ड' नाम का जूलरी शोरूम है।
तमन्ना भाटिया
Source:@iam.nayanthara/Insta
नयनतारा अच्छी इन्वेस्टर हैं। उन्होंने चाय वाला, द लिप बाम, सऊदी अरब की एक ऑयल कंपनी संग कई कंपनियों में निवेश किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने पति विग्नेश शिवन के साथ मिलकर 'राउडी पिक्चर्स प्रोडक्शन' कंपनी भी चलाती हैं।
नयनतारा
Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta
समांथा रुथ प्रभु बिजनेस में भी काफी सक्रिय हैं। एक्ट्रेस का 'साकी' नाम का क्लोदिंग ब्रांड है। इसके साथ ही वो 'प्रत्यूषा सपोर्ट' नाम के एक NGO को भी संभालती हैं।
समांथा रुथ प्रभु
Source:@rakulpreet/Insta
रकुल प्रीत सिंह ने जिम के कारोबार में इन्वेस्ट किया है। एक्ट्रेस हैदराबाद और विशाखापट्नम में 3 जिम चलाती हैं।
रकुल प्रीत सिंह