Apr 10, 2023Suneet Kumar Singh

Photo: Nithya Menon Insta

South सुपरस्टार हैं नित्या मेनन, बनना चाहती थीं पत्रकार, की फिल्म मेकिंग की पढ़ाई, बन गईं एक्टर

नित्या मेनन साउथ की सुपरस्टार अभिनेत्री हैं। नित्या ने अलग-अलग दक्षिण भरतीय भाषाओं में 50 से ज्यादा फिल्में की हैं।

Photo: Nithya Menon Insta

नित्या ने साउथ के तमाम बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया और खूब तालियां बटोरीं।

Photo: Nithya Menon Insta

नित्या का जन्म बेंगलुरु हुआ था। उन्होंने वहीं के पूर्ण प्रजना स्कूल से प्राथमिक शिक्षा ली।

Photo: Nithya Menon Insta

स्कूलिंग पूरी करने के बाद नित्या ने बेंगलुरु के ही माउंट कार्मेल कॉलेज से पत्रकारिता की पढ़ाई की।

Photo: Nithya Menon Insta

पत्रकार बनने का सपना देखने वालीं नित्या मेनन ने फिल्म मेकिंग के फील्ड में जाने की सोची और FTII पुणे में एडमिशन ले लिया।

Photo: Nithya Menon Insta

FTII में जाने के बाद उनके एक गुरु ने कहा कि तुम्हें एक्टिंग में जाना चाहिए। नित्या ने उनकी बात मानी और एक्ट्रेस बन गईं।

Photo: Nithya Menon Insta