Apr 17, 2023Vivek Yadav
Source:@the_real_chiyaan/Insta
Source:@the_real_chiyaan/Insta
साउथ सुपरस्टार विक्रम आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। विक्रम बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास ऑडी, पोर्श जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है।
Source:@beemji
विक्रम के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म 'थंगलान' का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें विक्रम का बेहद ही खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है।
Source:@the_real_chiyaan/Insta
विक्रम बेहद ही शानदार लाइफ जीते हैं। उनके नेट वर्थ के बारे में बात करें तो, उनके पास लगभग 148 करोड़ रुपये से भी अधिक संपत्ति है।
Source:@the_real_chiyaan/Insta
विक्रम एक फिल्म के लिए 20-25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
Source:@the_real_chiyaan/Insta
अभिनेता ब्रांड एड से भी खूब कमाई करते हैं। वो एक एड के लिए 1.5 से 2 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।
Source:@vikram_fc/Insta
विक्रम के पास कई महंगी कारें हैं। उनके पास 2.30 करोड़ रुपये की ऑडी R8, 96 लाख रुपये से अधिक की टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, ऑडी Q7 और ऑडी A4 भी है।
Source:@vikram_fc/Insta
विक्रम के पास एक पोर्श 911 टर्बो कार भी है जिसकी कीमत 3.8 करोड़ रुपये से अधिक है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें