Apr 17, 2023Vivek Yadav

Source:@the_real_chiyaan/Insta

साउथ स्टार Vikram जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ, इतना आलीशान है कार कलेक्शन

Source:@the_real_chiyaan/Insta

साउथ सुपरस्टार विक्रम आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। विक्रम बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास ऑडी, पोर्श जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है।

Source:@beemji

विक्रम के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म 'थंगलान' का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें विक्रम का बेहद ही खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है।

Source:@the_real_chiyaan/Insta

विक्रम बेहद ही शानदार लाइफ जीते हैं। उनके नेट वर्थ के बारे में बात करें तो, उनके पास लगभग 148 करोड़ रुपये से भी अधिक संपत्ति है।

नेट वर्थ

Source:@the_real_chiyaan/Insta

विक्रम एक फिल्म के लिए 20-25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

फिल्म चार्ज

Source:@the_real_chiyaan/Insta

अभिनेता ब्रांड एड से भी खूब कमाई करते हैं। वो एक एड के लिए 1.5 से 2 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।

ब्रांड फीस

Source:@vikram_fc/Insta

विक्रम के पास कई महंगी कारें हैं। उनके पास 2.30 करोड़ रुपये की ऑडी R8, 96 लाख रुपये से अधिक की टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, ऑडी Q7 और ऑडी A4 भी है।

कारों का कलेक्शन

Source:@vikram_fc/Insta

विक्रम के पास एक पोर्श 911 टर्बो कार भी है जिसकी कीमत 3.8 करोड़ रुपये से अधिक है।