Jul 23, 2023Vivek Yadav

Source:@actorsuriya/Insta

साउथ स्टार Suriya ने इन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से खूब लूटी वाहवाही

साउथ सुपरस्टार सूर्या आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में जानते हैं उनके उन फिल्मों के बारे में जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई।

Source:Suriya Sivakumar/FB

सोरारई पोट्टरू: साल 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म में सूर्या के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। इस फिल्म के लिए अभिनेता को नेशल अवॉर्ड तक मिला था।

Source:Suriya Sivakumar/FB

जय भीम: साल 2021 में आई फिल्म 'जय भीमा' सूर्या की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अपने दमदार एक्टिंग से अभिनेता ने खूब वाहवाही लूटी।

Source: Social Media

वारनाम आयीराम: सूर्या की साल 2008 में आई फिल्म 'वारनाम आयीराम' में उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था।

Source: Social Media

नंदा: सूर्या की फिल्म 'नंदा' साल 2001 में रिलीज हुई थी। उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक ये भी फिल्म है जिससे उन्होंने लोगों को दिलों पर अपनी छाप छोड़ी।

Source:@actorsuriya/Insta

गजनी: सूर्या की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिंदी रीमेक भी बना था जिसमें आमिर खान नजर आए थे।

Source: Social Media

सिंघम: तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सूर्या ने जब सिंघम में काम किया तो हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ कतरे नहीं थका। उनकी इसी ब्लॉकबस्ट फिल्म की हिंदी रीमेक में अजय देवगन नजर आए थे।

Source: Social Media

काखा काखा: तमिल सिनेमा में सूर्या के पुलिस वाले किरदारों को दर्शक खूब पसंद करते हैं। साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'काखा काखा' में अभिनेता ने एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में खूब वाहवाही लूटी।

Source:@actorsuriya/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें