May 20, 2023Priya Sinha

Source: jrntr/insta

40 के हुए Jr. NTR, बेशुमार दौलत और अपार शोहरत के हैं मालिक

Source: jrntr/insta

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज 20 मई को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Source: jrntr/insta

ये बहुत कम लोग जानते हैं कि जूनियर एनटीआर आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के पोते हैं।

Source: jrntr/insta

जूनियर एनटीआर ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है।

Source: jrntr/insta

जूनियर एनटीआर ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 से की थी।

Source: jrntr/insta

जूनियर एनटीआर ने अब तक ‘आरआरआर’ सहित 30 फिल्मों में काम किया है।

Source: jrntr/insta

जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। फैंस उनके पोस्टर का दूध से अभिषेक करते हैं।

Source: jrntr/insta

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर तकरीबन 550 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।

Source: jrntr/insta

साउथ के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार जूनियर एनटीआर एक फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।