Jun 01, 2023Priya Sinha
Source: actor_nikhil/insta
Source: actor_nikhil/insta
साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर निखिल सिद्धार्थ आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Source: actor_nikhil/insta
निखिल का जन्म 1 जून 1985 में आंध्र प्रदेश में हुआ था।
Source: actor_nikhil/insta
निखिल ने अपने करियर की शुरूआत बतौर सपोर्टिंग एक्टर के रूम में किया था।
Source: actor_nikhil/insta
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘हैप्पी डेज’ में निखिल ने लीड एक्टर की भूमिका निभाई और सबके दिलों पर राज करने लगे।
Source: actor_nikhil/insta
निखिल ने ‘युवाथा’, ‘स्वामी रा रा’, ‘कार्तिकेय’, ‘केसवा’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।
Source: actor_nikhil/insta
निखिल को रोमांटिक हीरो का टैग मिल चुका है। फैंस को उनका रोमांटिक अंदाज बहुत आता है।