Source: Ranbir Kapoor FC Insta

भले फ्लॉप होती रहीं फिल्में, फिर भी ये बॉलीवुड एक्टर्स South की रीमेक से हमेशा रहे दूर

Apr 03, 2023Suneet Kumar Singh

बॉलीवुड में लगातार साउथ की फिल्मों के रीमेक बन रहे हैं। सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स खूब रीमेक्स कर रहे हैं। वहीं कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जो लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बावजूद भी हमेशा साउथ फिल्मों की रीमेक से दूर ही रहे।

Source: Salman Khan Insta

Ranbir Kapoor को बॉलीवुड में करीब 15 साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कई हिट और फ्लॉप फिल्में दी। कई लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद भी रणबीर ने कभी भी साउथ की रीमेक में काम नहीं किया।

Source: Ranbir Kapoor FC Insta

Kangana Ranaut ने अपने 20 साल के फिल्मी करियर में कोई भी साउथ की रीमेक नहीं की।

Source: Kangana Ranaut Insta

Siddharth Malhotra ने अपने करीब 10 साल के करियर में लगातार कई फ्लॉप फिल्में दी हैं। बावजूद इसके वह हमेशा फ्रेश स्क्रिप्ट पर ही काम करते रहे।

Source: @sidmalhotra/Insta

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किसी भी साउथ की रीमेक में अब तक काम नहीं किया है।

Source: @sidmalhotra/Insta

Vicky Kaushal ने भी खुद को आज तक साउथ फिल्मों की रीमेक से दूर रखा है।

Source: Vicky Kaushal fb

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें