Mar 19, 2023Vivek Yadav
Source:@rakulpreet/Insta
Source:@rashmika_mandanna/Insta
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो फिल्मों में आने से पहले कोई दूसरा काम करती थीं। कोई इंजीनियर थी तो कोई एयर होस्टेज थी। आइए जानते हैं इनके बारे में।
Source:@rashmika_mandanna/Insta
साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्मों में आने से पहले एक मॉडल थीं।
Source:@taapsee/Insta
साउथ से बॉलीवुड सिनेमा तक में अपनी एक्टिंग का धाग जमाने वाली तापसी पन्नू फिल्मों में आने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं।
Source:@hegdepooja/Insta
साउथ के साथ बॉलीवुड में भी धमाल मचा रहीं एक्ट्रेस पूजा हेगड़ें अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले एक टॉप मॉडल थीं।
Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta
समांथा रुथ प्रभु साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक रिपोर्ट की माने तो, फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस एयर होस्टेस रह चुकी हैं।
Source:@rakulpreet/Insta
फिल्मों में आने से पहले रकुल प्रीत सिंह मॉडल थीं। एक रिपोर्ट की माने तो, रकुल एक्ट्रा पॉकेट मनी के लिए फिल्मों में काम करना शुरू किया था। लेकिन, आज वो टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं।