Apr 25, 2023Priya Sinha

Source: Kgf_chapter2_/insta/insta

South की इन 7 क्राइम फिल्मों को देख रोमांच और थ्रिल का मिलेगा पूरा मजा

Source: Kgf_chapter2_/insta/insta

बात जब क्राइम और थ्रिलर फिल्म की हो तो भला साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ 2’ को कोई कैसे भूल सकता है।

केजीएफ 2

Source: officialrishabshetty/insta

सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ ना सिर्फ साउथ बल्कि नॉर्थ में भी लोगों को खूब पसंद आई थी। ये फिल्म भी क्राइम और थ्रिलर पर बेस्ड है।

कांतारा

Source: ikamalhaasan/insta

कमल हासन की क्राइम और थ्रिलर फिल्म 'विक्रम' ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

विक्रम

Source: jacquelinef143/insta

एक्टर किच्चा सुदीप और जैकलिन फर्नांडीस स्टारर फिल्म ‘विक्रांत रोना’ खून-खराबे के साथ-साथ थ्रिल से भी भरपूर फिल्म है।

विक्रांत रोना

Source: samantharuthprabhuofficial/insta

समांथा रूथ प्रभु की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘यशोदा’ भी इस लिस्ट में शामिल है।

यशोदा

Source: saipallavi_mania/insta

साई पल्लवी के करियर की बेहतरीन फिल्म ‘गर्गि’ ना सिर्फ एक इमोशनल कहानी पर आधारित है बल्कि इसमें क्राइम और थ्रिलर भी पूरा है।

गर्गि

Source: thunivu_filmmania/insta

फिल्म ‘थुनिवु’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

थुनिवु