Apr 13, 2023Priya Sinha
Source: fahadhfaasil_universe/insta
Source: fahadhfaasil_universe/insta
साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ में जहां अल्लू अर्जुन का रोल शानदार था तो वहीं उनके दुश्मन IPS भंवर सिंह शेखावत का भी डेडली अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था।
Source: fahadhfaasil_universe/insta
‘पुष्पा 2’ के अनाउंस होते ही लोग भंवर सिंह के खूंखार लुक को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Source: fahadhfaasil_universe/insta
बता दें IPS भंवर सिंह का रोल एक्टर फहाद फासिल ने प्ले किया था।
Source: fahadhfaasil_universe/insta
आपको जानकर हैरानी होगी कि फहाद फैंडम और स्टेट्स में अल्लू अर्जुन से कम नहीं हैं।
Source: fahadhfaasil_universe/insta
फहाद एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। एक्टर के पास लग्जरी गाड़ियां और आलिशान घर भी है।
Source: fahadhfaasil_universe/insta
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फहाद की नेटवर्थ करीब 36 करोड़ है। वे एक फिल्म की करोड़ों में फीस लेते हैं।
Source: fahadhfaasil_universe/insta
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए उन्होंने 3.5 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें