Apr 08, 2023Priya Sinha

Source: alluarjunonline/insta

कुछ ऐसी है Allu Arjun की लव स्टोरी, इस अंदाज में कही थी दिल की बात

Source: alluarjunonline/insta

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को किसी परिचय की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका नाम ही उनके स्टारडम को बयां करने के लिए काफी है।

Source: alluarjunonline/insta

साउथ के साथ-साथ हिंदी बेल्ट में भी मशहूर अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल, 2023 को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Source: alluarjunonline/insta

क्या आप जानते हैं कि अल्लू की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है।

Source: alluarjunonline/insta

अल्लू अर्जुन ने आज से 12 साल पहले 6 मार्च को स्नेहा रेड्डी से शादी की थी। बता दें कि स्नेहा और अर्जुन की लव मैरिज है।

Source: alluarjunonline/insta

अल्लू और स्नेहा की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी और पहली ही नजर में अल्लू को स्नेहा पसंद आ गई थीं।

Source: alluarjunonline/insta

अल्लू के लिए स्नेहा के परिवार वालों को शादी के लिए मना पाना आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें खूब पापड़ बेलने पड़े थे।

Source: alluarjunonline/insta

बता दें स्नेहा एक बिजनेस फैमिली से आती हैं और अल्लू अर्जुन खुद भी नामी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। राम चरण उनके कजिन हैं, जबकि चिरंजीवी उनके अंकल।

Source: alluarjunonline/insta

आज इस खूबसूरत कपल के दो बच्चे- अयान और अरहा हैं।