Apr 10, 2023Vivek Yadav
Source:@priyankachopra/Insta
Source:@kritisanon/Insta
हिंदी सिनेमा में कई ऐसी सुपरस्टार एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें पहला ब्रेक साउथ सिनेमा ने दिया था। इसमें दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक का नाम शामिल है।
Source:@deepikapadukone/Insta
दीपिका पादुकोण ने साल 2006 में साउथ की फिल्म 'ऐश्वर्या' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'ओम शांति ओम' से कदम रखा था।
Source:@priyankachopra/Insta
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपना फिल्मी करियर साउथ सिनेमा से शुरू किया। एक्ट्रेस ने साल 2002 में साउथ की फिल्म Thamizhan से फिल्मों में कदम रखा था।
Source:@yamigautam/Insta
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी साउथ सिनेमा से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली कन्नड फिल्म 'उल्लास उत्साह' थी।
Source:@kritisanon/Insta
हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन ने साउथ फिल्म '1: Nenokkadine' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू थे।
Source:@taapsee/Insta
बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू ने भी अपने करियार की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी। उनकी पहली फिल्म 'झुम्मंडी नादम' थी। बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने फिल्म 'चश्मे- बज्दूर' से कदम रखा था।
Source:@ileana_official/Insta
इलियान डीक्रूज शुरुआत में साउथ की फिल्मों में काफी एक्टिव थी। बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने फिल्म 'बर्फी' से कदम रखा।
Source:@aishwaryaraibachchan_arb/Insta
ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणि रत्नम की तमिल फिल्म Iruvar से अपने करियर की शुरुआत की थी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें