Apr 10, 2023Vivek Yadav

Source:@priyankachopra/Insta

बॉलीवुड में आने से पहले इन 7 टॉप एक्ट्रेसेस को South सिनेमा ने दिया था ब्रेक

Source:@kritisanon/Insta

हिंदी सिनेमा में कई ऐसी सुपरस्टार एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें पहला ब्रेक साउथ सिनेमा ने दिया था। इसमें दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक का नाम शामिल है।

Source:@deepikapadukone/Insta

दीपिका पादुकोण ने साल 2006 में साउथ की फिल्म 'ऐश्वर्या' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'ओम शांति ओम' से कदम रखा था।

दीपिका पादुकोण

Source:@priyankachopra/Insta

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपना फिल्मी करियर साउथ सिनेमा से शुरू किया। एक्ट्रेस ने साल 2002 में साउथ की फिल्म Thamizhan से फिल्मों में कदम रखा था।

प्रियंका चोपड़ा

Source:@yamigautam/Insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी साउथ सिनेमा से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली कन्नड फिल्म 'उल्लास उत्साह' थी।

यामी गौतम

Source:@kritisanon/Insta

हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन ने साउथ फिल्म '1: Nenokkadine' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू थे।

कृति सेनन

Source:@taapsee/Insta

बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू ने भी अपने करियार की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी। उनकी पहली फिल्म 'झुम्मंडी नादम' थी। बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने फिल्म 'चश्मे- बज्दूर' से कदम रखा था।

तापसी पन्नू

Source:@ileana_official/Insta

इलियान डीक्रूज शुरुआत में साउथ की फिल्मों में काफी एक्टिव थी। बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने फिल्म 'बर्फी' से कदम रखा।

इलियाना डिक्रूज

Source:@aishwaryaraibachchan_arb/Insta

ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणि रत्नम की तमिल फिल्म Iruvar से अपने करियर की शुरुआत की थी।

ऐश्वर्या राय बच्चन