इन बॉलीवुड फिल्मों के रीमेक बना कर South सिनेमा ने खूब की कमाई

Source:Vidhu Vinod Chopra Films/FB

May 03, 2023Vivek Yadav

Source:Ritesh Shah/FB

पिंक

अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'पिंक' का तमिल में 'नेरकोंडा पारवाई' और तेलुगू में 'वकील साब' नाम से रीमेक बनी। दोनों ने ही 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

Source:Still From Film

थ्री इडियट्स

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स के भी रीमेक से साउथ सिनेमा ने खूब कमाई की। तेलुगू में ये फिल्म 'ननबन' नाम से बनी जिसमें साउथ सुपरस्टार अभिनेता विजय थे। फिल्म ने लगभग 150 करोड़ की कमाई की।

Source:@ayushmannk

अंधाधुन

साउथ सिनेमा ने तब्बु और आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म 'अंधाधुन' का भी रीमेक बनाया। तेलुगू में ये 'मेस्ट्रो, मलयालम में 'भ्रमं' और तमिल में 'अंधागन' नाम से बनीं।

Source:Still From Film

प्यार का पंचनामा

कार्तिक आर्यन की डेब्यू फिल्म 'प्यार का पंचनामा' का तेलुगू में 'ग्रीन सिग्नल' नाम से रीमेक बना था। जिसे साउथ के दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Source:Vidya Balan/FB

कहानी

विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' का तेलुगू में 'अनामिका' नाम से रीमेक बनाया गया था। इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में थीं।

Source:Still From Film

जॉली एलएलबी

साल 2013 में रिलीज हुई 'जॉली एलएलबी' का तमिल में रीमेक 2016 में 'मणीथन' नाम से बनाया गया।

Source:Vidhu Vinod Chopra Films/FB

मुन्ना भाई एमबीबीएस

संजय दत्त की हिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' को भी साउथ सिनेमा ने कॉपी किया था। साउथ सिनेमा ने इसे 'शंकर दादा एमबीबीएस' नाम से बनाया। जिसमें चिंरजीवी अहम किरदार में थे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें