May 11, 2023Priya Sinha

Source: adah_ki_adah/insta

31 की हुईं अदा शर्मा, The Kerala Story से पहले इन फिल्मों में दिखा चुकी हैं अदाकारी

Source: adah_ki_adah/insta

एक्ट्रेस अदा शर्मा 11 मई, 2023 को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं।

Source: adah_ki_adah/insta

बॉलीवुड में जगह बनाने से पहले अदा ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी खूब काम किया है।

Source: adah_ki_adah/insta

इन दिनों अदा अपनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

Source: adah_ki_adah/insta

विवादों से घिरी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है।

Source: adah_ki_adah/insta

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से पहले अदा ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है।

Source: adah_ki_adah/insta

अदा ने अपने करियर की शुरुआत हॉरर फिल्म ‘1920’ से की थी जिसे विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में ‘लीजा’ बनकर अदा ने लोगों का खूब प्यार पाया था।

Source: adah_ki_adah/insta

एक्शन थ्रिलर फिल्म‘कमांडो 2’में भी अदा की अदा देख फैंस की धड़कनें तेज हो गई थी।

Source: adah_ki_adah/insta

तेलुगु भाषा की रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म‘हार्ट अटैक’में भी अदा की अदाकारी लोगों को बेहद पसंद आई थी।

Source: adah_ki_adah/insta

अदा ने फिल्मों के साथ-साथ कई वेब सीरीज भी किया है जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें